भाई को राखी बांधने से पहले जरूर करें ये एक काम, सुख-संपन्नता में होगी वृद्धि

19 Aug 2024

AajTak.In

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

आज रक्षाबंधन का त्योहार है. आज देशभर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर अपने प्रेम और स्नेह की डोर यानी राखी बांधेंगी.

भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर बहनें उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. और उनसे आजीवन अपनी रक्षा का वचन भी लेती हैं.

लेकिन शास्त्रों के अनुसार, भाई को राखी बांधने से पहले बहनों के एक काम जरूर करना चाहिए. दरअसल पहली राखी देवताओं को बांधना उत्तम होता है.

पहली राखी भगवान गणेश को बांधनी चाहिए. गणपति को पहली राखी बांधने से आपके कार्यों में आ रही अड़चनें स्वत: दूर हो जाएंगी.

पहली राखी किसे बांधें?

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

रक्षाबंधन श्रावण मास में आता है और सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए आप पहली राखी शिवजी को भी बांध सकते हैं.

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्रावतार हैं. इसलिए हनुमान जी को पहली राखी बांधने से कुंडली से मंगल का दुष्प्रभाव दूर होता है.

भगवान श्री कृष्ण को पहली राखी बांधने से उनके भक्तों पर कभी संकट नहीं आता है. बांके बिहारी हर मुसीबत से उनकी रक्षा करते हैं.

देवी-देवताओं को कभी भी प्लास्टिक, खंडित या टूटी-फूटी राखी न बांधें. आप चाहें तो राखी की जगह उन्हें कलावा भी बांध सकते हैं.

ऐसी राखी न बांधें