रक्षाबंधन पर 90 साल बाद 5 शुभ योग, इन 3 राशियों की सूर्य की तरह चमकेगी तकदीर

17 Aug 2024

AajTak.in

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर 90 साल बाद एक बड़ा ही शुभ संयोग बन रहा है.

दरअसल, रक्षाबंधन पर 5 शुभ योग एकसाथ बन रहे हैं. इस बार राखी पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धियोग, सौभाग्य योग और शोभन योग बनने वाले हैं.

इस दिन श्रावण मास का अंतिम सोमवार और श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. इसलिए राखी के त्योहार का महत्व और बढ़ गया है.

(Credit: Whatsapp/MetaAi)

ज्योतिषविदों की मानें तो रक्षाबंधन का त्योहार तीन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वावा है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

मेष- रक्षाबंधन का त्योहार मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आपको करियर में सफलता मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. धन लाभ होगा.

आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. घर, जमीन या वाहन की खरीदारी के लिए भी समय उत्तम रहने वाला है.

धनु- रक्षाबंधन का त्योहार आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाला है. आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.

अगर आप धन का निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बेहतर समय नहीं मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा.

कुंभ- लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होने वाली हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं.

आर्थिक मोर्चे पर भी खूब लाभ होगा. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहने वाला है. कर्ज और खर्चों में कमी आएगी. चिंता या तनाव से मुक्ति पाएंगे.