18 aug 2024
aajtak.in
रक्षाबंधन का पावन पर्व जो भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित है, इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर हर बार भद्रा का साया रहता है और इस बार भी राखी पर भद्रा का साया रहेगा. इस बार भद्रा 19 अगस्त को रात 2:21 मिनट से दोपहर 1:30 तक रहेगी.
इस बार रक्षाबंधन बहुत ही खास माना जा रहा है. दरअसल, 181 साल बाद रक्षाबंधन पर ग्रहों का संयोग बन रहा है.
रक्षाबंधन पर इस बार बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग, शशयोग का निर्माण होने जा रहा है जिसके कारण रक्षाबंधन बहुत ही खास रहेगा. तो आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन किन राशियों के लिए शुभ माना जाता है.
राखी मेष राशि वालों के लिए शुभ साबित होगी. व्यापार में तेजी आएगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक फायदा होगा.
नौकरी और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. परिवार वालों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
व्यापार तेजी से चलेगा. नौकरी वालों को लाभ होगा. सभी राजनीतिक मसले हल होंगे. विदेश जाने का योग बन रहा है जिससे लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अधिक मुनाफा प्राप्त होगा.
रुका हुआ धन प्राप्त होगा. व्यवसाय में मुनाफा होगा. नए व्यापार की शुरुआत से लाभ होगा. साथ ही पार्टनरशिप से भी लाभ होगा.