18 aug 2024
aajtak.in
हर साल रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रंगबिरंगी राखी बांधती हैं.
वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. भाई इच्छा और क्षमतानुसार बहनों को कोई उपहार भी दे सकते हैं.
हालांकि, इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है.
रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 19 अगस्त की रात 2:21 मिनट पर शुरू होगा और यह साया दोपहर 1:30 पर समाप्त होगा. 19 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद ही राखी बांधी जा सकती है.
इस दिन राखी बांधने का सबसे खास दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
इसके अलावा इस दिन राखी प्रदोष काल में भी बांधी जा सकती है. प्रदोष काल का मुहूर्त 19 अगस्त को शाम 6:56 मिनट से लेकर रात 9:08 मिनट तक रहेगा.
रक्षाबंधन इस बार खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
इस बार पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की सुबह 3:04 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 19 अगस्त की रात 11:55 मिनट पर होगा.