रक्षाबंधन पर होगा शनि नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों को मिलेगी तरक्की ही तरक्की

17 aug 2024

aajtak.in

सनातन धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा.

ज्योतिषियों की मानें तो, रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. जो कि खास माना जा रहा है. 

दरअसल, शनि इस वक्त पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में विराजमान हैं. और शनि 18 अगस्त की रात 10:03 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश कर जाएंगे. 

उसके अगले दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके कारण रक्षाबंधन पर शनि का प्रभाव भी रहेगा. साथ ही इस प्रभाव से कुछ राशियों को लाभ होगा.

मेष वालों के उन्नति और सफलता के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. निवेश के लिए समय बढ़िया माना जा रहा है.

मेष

साथ ही मेष वालों को व्यापार में तरक्की प्राप्त हो सकती है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. किसी नए कार्य की भी शुरुआत कर सकते हैं.

तुला वालों के कार्यक्षेत्र में धनवृद्धि के योग बनेंगे. बिजनेस में मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे. करियर में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. 

तुला

मकर वालों के अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. साथ ही नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कोई गुड न्यूज मिल सकती है. पारिवारिक माहौल सकारात्मक रहेगा. 

मकर