19 aug 2024
aajtak.in
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का बेहद खास महत्व है. राखी का त्योहार भाई बहन के गहरे प्रेम को दर्शाता है.
हर साल यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार राखी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
ऐसा कहते हैं कि राखी बांधते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत ही जरूर होता है. तो आइए जानते हैं कि उन नियमों के बारे में.
रक्षाबंधन के दिन पहली राखी भगवान को बांधनी चाहिए. चाहे तो आप भगवान कृष्ण या शिव जी को पहली राखी बांध सकते हैं.
इसके अलावा, रक्षाबंधन पर काले रंग की राखी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है.
इस दिन भाई को टीका करते समय बहनों को अपने सीधा हाथ का प्रयोग करना चाहिए. और साथ ही बहन भाई दोनों का सिर ढका रहना चाहिए.
राखी बांधते समय एक गांठ न लगाएं बल्कि राखी में तीन गांठ लगानी चाहिए.
राखी टूटी नहीं होनी चाहिए और न प्लास्टिक और न किसी अशुभ चिन्ह की राखी होनी चाहिए.