By Shweta Srivastava
19 August, 2021

रक्षाबंधन पर 474 साल बाद अद्भुत संयोग

22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ज्योतिषविदों के अनुसार राखी पर सालों बाद एक महासंयोग होगा.

रक्षा बंधन का त्योहार राजयोग में आएगा. इसके अलावा इस दिन शोभन योग भी बन रहा है.

राखी पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा. बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी. 

इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके साथ चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेगा.

गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग भी बन रहा है. 

गजकेसरी योग भाग्यशाली बनाता है. इससे राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

अगर कुंडली में बृहस्पति या चंद्रमा कमजोर हो तो गजकेसरी योग का लाभ नहीं मिल पाता है.

इसके अलावा, रक्षा बंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे. 

ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ और फलदायी रहने वाला है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि रक्षा बंधन पर ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग 474 साल बाद बन रहा है. 

रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे 13 मिनट की शुभ अवधि रहेगी. 

आप सुबह 5.50 से लेकर शाम 6.03 तक किसी भी वक्त रक्षा बंधन मना सकते हैं. 


धर्म की खबरें पढ़ें यहां...