राखी बांधने का ये होता है सही तरीका, आज ही जान लें, वरना हो सकता है पछतावा

राखी बांधने का ये होता है सही तरीका, आज ही जान लें, वरना हो सकता है पछतावा

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन बेहद खास महत्व रखता है. यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक है. 

मान्यताओं के अनुसार, राखी बांधते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है जिसके बिना रक्षाबंधन अधूरा है. 

दरअसल, इस बार राखी का त्योहार इस बार 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया बन रहा है. 

आइए जानते हैं कि रक्षासूत्र बांधते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

सबसे पहली राखी भगवान को बांधनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. 

भाई के माथे पर टीका लगाएं और दीया जलाकर फिर आरती उतारें. उसके बाद राखी बांधें.

रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई, राखी और चंदन

राखी की थाली

राखी टूटी नहीं होनी चाहिए, राखी काले और नीले रंग की नहीं होनी चाहिए और ना प्लास्टिक और ना अशुभ चिन्हों का राखी होनी चाहिए. 

ऐसी राखी न बांधें