17 aug 2024
By: aajtak.in
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है और उपहार भी देता है.
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि 90 साल बाद इस दिन सावन सोमवार, सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.
माना जाता है कि रक्षाबंधन का दिन बहुत ही शुभ होता है. इस दिन घर में कुछ चीजें लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. जिनमें से है शंख.
ज्योतिषियों की मानें तो, रक्षाबंधन के दिन घर में मां लक्ष्मी की चीज शंख लाना चाहिए.
इस दिन शंख को घर लाकर अपने घर के पूजा स्थान पर स्थापित कर दीजिए और नियमित रूप से इसे बजाइए.
अगर आप श्रावण शुक्ल पूर्णिमा या रक्षाबंधन पर शंख लाकर अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में धन और संपत्ति का अभाव नहीं होता है.
साथ ही, घर में शंख लाने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सभी आर्थिक समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं.