रक्षाबंधन पर सालों बाद बनेगा ये संयोग, करें ये एक काम, मां लक्ष्मी पैसों से भर देंगी झोली

16 aug 2024

By: aajtak.in

रक्षाबंधन एक हिंदू त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के बंधन को दर्शाता है. यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र या रक्षा बंधन बांधती हैं. बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं.

रक्षाबंधन का अर्थ है "सुरक्षा का बंधन". यह त्योहार भाई-बहन के बीच के प्यार और सुरक्षा के बंधन को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है.

इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है.

ज्योतिषियों की मानें तो, रक्षाबंधन के दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए जो कि बहुत ही शुभ होते हैं.

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा जरूर करें. 

रक्षाबंधन के दिन भाई बहन को मिलकर गरीबों और जरूरतमंदों को दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से भाई बहन का रिश्ता मजबूत होता है. 

रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को राखी बांधने से पहले भगवान श्रीकृष्ण को पीला या लाल रंग का रक्षा सूत्र जरूर बांधे.

रक्षाबंधन पर बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त तीन गांठ लगानी चाहिए. साथ ही भाई बहन एक-दूसरे का साथ जरूर निभाएं.