19 aug 2024
aajtak.in
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र और खास माना जाता है. इसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
रक्षाबंधन का पर्व आज मनाया जा रहा है.
लेकिन, कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी है कि जिनके भाई या बहन नहीं हैं, वो लोग किस तरह से राखी का पर्व मनाएं.
अगर भाई नहीं है तो लड़कियां भगवान कृष्ण को राखी बांध सकती हैं. राखी बांधने के बाद उनकी पूजा करें और उनसे आशीर्वाद लें.
भगवान कृष्ण से अपनी अच्छी जिंदगी की कामना करें. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा भी करनी चाहिए.
अगर किसी की बहन नहीं हैं तो वो लड़के माता लक्ष्मी को बहन समझकर उनसे राखी बंधवा सकते हैं. राखी बंध जाने के बाद उन्हें बदले में भेंट चढ़ा सकते हैं.
भेंट में मां लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें. उसके बाद सच्चे मन से उनकी पूजा करें और उनका आशीर्वाद लें. साथ ही माता लक्ष्मी से लंबी उम्र की कामना करें.