स्वाति मिश्रा, जया किशोरी...इन्होंने गाया 'राम आएंगे' भजन, किसकी आवाज आई पसंद?

17 jan 2024

Credit:Instagram 

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति स्थापित होने वाली है.

22 जनवरी को प्रतिष्ठा

Credit:Instagram 

 राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठित होने पर देश राममय हो गया है. जहां देखो वहां राम भजन सुनाई दे रहे हैं.

राममय हुआ माहौल

Credit:Instagram 

ऐसे में कई भजन गायक भी फेमस हो गए हैं जिन्होंने भगवान राम के भजन इतनी मधुरता के साथ गाए हैं कि वो हर किसी की जुबान पर आ गए हैं.

Credit:Instagram 

भगवान राम का एक भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी' काफी फेमस हो रहा है. कई सिगर्स ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.

Credit:Instagram 

इस भजन को फेमस कथावाचक जया किशोरी और भजन गायक स्वाति मिश्रा ने भी अपनी आवाज दी है.

Credit:Instagram 

दोनों के वर्जन को काफी पसंद किया जा रहा है और उन पर अभी तक लाखों रील्स भी बन चुकी हैं.

Credit:Instagram 

स्वाति मिश्रा ने इस भजन को 5 अक्टूबर 2023 में यानी करीब 3 महीने पहले अपलोड किया था. अभी तक उस पर करीब 68 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.

Credit:Instagram 

स्वाति मिश्रा

जया किशोरी ने 9 नवंबर 2023 को यानी करीब 2 महीने पहले अपलोड किया गया था जिस पर अभी तक करीब 41 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

Credit:Instagram 

जया किशोरी

सिंगर मैथिली ठाकुर ने भी इस भजन को गाया है. इसे 15 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था और इस पर अभी तक 6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. 

Credit:Instagram 

मैथिली ठाकुर