By: Aajtak.in

सिर्फ ये छोटी सी गलती और टूट जाएगा आपका रोजा


बरकतों का महीना रमजान

इस्लाम में रमजान के पवित्र महीने को बरकतों का महीना कहा गया है



महीने भर होती है इबादत

रमजान में लोग रोजा रखकर भूख-प्यास में सच्चे मन से अल्लाह की इबादत करते हैं


रमजान में कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना जरा सी गलती से रोजा टूट सकता है

किसी महिला या पुरुष की ओर गलत नजर से देखने से रोजा टूट जाता है

पीठ पीछे बुराई करना या झूठ बोलने से भी रोजा मकरूह हो जाता है



इफ्तार से पहले जानबूझकर कुछ खा लेने या पानी पीने से भी रोजा टूट जाता है

रोजा रखने वाला अगर दांत में फंसे हुए खाने को अंदर निगल लेता है तो रोजा टूट जाता है


किसी को गाली देने या किसी के बारे में अश्लील सोच रखने से भी रोजा मकरूह हो जाता है


अगर बिना बीमारी गैरजरूरी इंजेक्शन लगवाते हैं तो इससे भी रोजा टूट जाता है