रमजान के पहले दिन भूलकर न करें ये 3 गलतियां, टूट जाएगा रोजा

रमजान का पवित्र महीना 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है. रमजान का महीना नेमतों का महीना है.

रमजान में मुस्लिम लोग रोजा रखने के बाद अल्लाह की इबादत करते हैं और नेक कार्य करते हैं.

रमजान के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से भी आपका रोजा(व्रत) टूट सकता है. खासतौर पर पहले दिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.

पहले दिन अगर रोजा रखा है तो इस बात का ठीक से ध्यान रखें. कई बार आम दिनचर्या के चलते आदमी पहले दिन पानी पी लेने या कुछ खा लेने की गलती कर देते हैं.

लोगों को पानी को पीने या खाना खाने के बाद यह ध्यान आता है कि उन्होंने रोजा रखा हुआ है. इसलिए गलती से बचाव करें.

रमजान के महीने में इंसान को कभी किसी दूसरे आदमी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए. ऐसा करना गलत होता है.

अगर आप रमजान के दौरान किसी को अपशब्द कह रहे हैं तो इससे आपका रोजा जरूर टूट सकता है. इसलिए शब्दों का ध्यान रहे.

वहीं सबसे अहम बात है कि रमजान में रोजे रखने वाला अगर किसी को गलत निगाह से देख रहा है तो उसका रोजा टूट सकता है. 

रमजान के दौरान अगर कोई झूठ बोलता है या पीठ पीछे बुराई करता है तो यह भी रोजा टूटने का कारण बन सकता है.