घर की इस दिशा में जलाएं राम नाम की ज्योति, मिलेगा लाभ ही लाभ, होगी तरक्की

अयोध्या में आज रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की तस्वीर सामने आ गई है. 

वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम सबको आज संध्या काल में श्री राम की ज्योति प्रज्वलित करनी चाहिए. 

अगर इसके समय की बात करें तो सूर्यास्त के बाद का समय ज्योति प्रज्वलित करने के लिए बहुत अच्छा होगा. 

सूर्यास्त के बाद एक घी का अखंड दीपक जलाएं और भगवान राम का स्मरण करें.

श्री राम ज्योति आप अपने घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में जलाएं और दीपक के आसपास एक रंगोली जरूर बनाए.

कैसे जलाएं श्री राम ज्योति

उसके ऊपर गेहूं या चावल की छोटी सी ढेरी रखें और उसके ऊपर फिर दीपक जलाएं. उस दीपक का मुख पूर्व दिशा की तरफ या भगवान राम के चित्र के समक्ष रहेगा.

अगर ये दीपक पूरी रात भर जलता रहे या अखंड दीप रहे तो इससे बहुत कल्याण और बहुत मंगल होगा.

दीपक जल जाने के बाद आप भगवान राम की स्तुति करें. तुलसीदास जी ने विनय पत्रिका में जो भगवान राम की स्तुति की है श्री राम चंद्र कृपालु भजमन यही स्तुति करें या राम का नाम भी एक मंत्र है.

उसके बाद भगवान राम की आरती करें. समस्त परिवार में प्रसाद का वितरण करें और भगवान राम से कृपा की याचना करें.

याद रखें कि आज संध्या काल में राम ज्योति जला के प्रार्थना करने से इस शुभ अवसर पर आपके तमाम काम बन जाएंगे.