इस बार रामनवमी 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है.
वैसे तो चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि बहुत ही खास मानी जाती है क्योंकि इस दिन कन्या पूजा भी की जाती है और नवरात्री का समापन होता है.
लेकिन, चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था.
रामनवमी के दिन मध्य दोपहर में भगवान राम का जन्म कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था.
ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रामनवमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि ऐसा संयोग भगवान राम के जन्म पर भी बना था.
दरअसल, रामनवमी पर इस बार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेंगे और श्रीराम का जन्म कर्क लग्न में ही हुआ था. वहीं, इस दिन गजकेसरी योग भी प्रभावशाली रहेगा जो कि श्रीराम की कुंडली में था.
तो आइए जानते हैं कि रामनवमी किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.
रामनवमी मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. मेष वालों के रामनवमी से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में धन लाभ का योग बन रहा है. आय में वृद्धि होगी.
रामनवमी से कर्क वालों वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान मिलेगा.
रामनवमी से तुला वालों के जीवन में सुख समृद्धि आएगी. नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी.