रणबीर-आलिया ने पहली बार दिखाया 'राहा' का चेहरा, जानें नाम का धार्मिक महत्व

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है.

जी, हां बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा कैमरे के सामने दिखाया है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा कपूर है, जिनके नाम का अर्थ, नामांक और मूलांक काफी खास है.

आलिया भट्ट के अनुसार, उनकी बेटी राहा के नाम का अर्थ डिवाइन पाथ होता है. साथ ही राहा का स्वाहिली में मतलब जॉय (आनंद) है.

वहीं संस्कृत में इसका अर्थ वंश बढ़ाने वाला. बंगाली में सुकून. अरबी में शांति है. साथ ही राहा का अर्थ खुशी, और सुख देने वाला भी होता है.

पंडित अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि राहा कपूर का नामांक 9 है. नामांक 9 के मुताबिक राहा का मतलब बलवान, सुंदर, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर है.

वहीं राहा का मूलांक 6 है. 6 शुक्र का अंक है. शुक्र को सौंदर्य का देवता माना जाता है. ऐसे लोग बहुत सुंदर होते हैं. 

पंडित अरुणेश ने बताया कि राहा का भाग्यांक 5 है. 5 बुध का अंक है. बुध को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. 

ऐसे लोग समझदार, बुद्धिमान और अच्छे व्यवहार के होते हैं. शुक्र और बुध ग्रह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं.