20 मार्च, बुधवार को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. रंगभरी एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन ही माता पार्वती अपने ससुराल आईं थी. यानी, रंगभरी एकादशी का यह दिन माता पार्वती के स्वागत में मनाया जाता है.
रंगभरी एकादशी से काशी समेत भारत के कई अन्य स्थानों पर होली के पर्व का आरंभ हो जाता है. साथ ही रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ की उपासना की जाती है.
इस बार रंगभरी एकादशी पर शुभ संयोग बनने जा रहा है. फाल्गुन मास की यह सबसे खास एकादशी मानी जाती है.
रंगभरी एकादशी के दिन पुष्य नक्षत्र और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है और ये संयोग 20 साल बाद बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि रंगभरी एकादशी से किन राशियों को माता पार्वती और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.
रंगभरी एकादशी से मेष वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. मेष वाले आय में वृद्धि पाएंगे. साथ ही बिजनेस में अच्छा लाभ होने का योग बन रहा है. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद जरूर लें.
रंगभरी एकादशी मिथुन वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. मिथुन वालों को नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं. इस समय नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. धन लाभ होगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को लाल रंग चढ़ाएं.
रंगभरी एकादशी से तुला वालों को कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. तुला वालों को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. नौकरी वालों के लिए यह अच्छा माना जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करें.
रंगभरी एकादशी से धनु वालों के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सेहत बहुत अच्छी हो जाएगी. साथ ही व्यापार में धन लाभ का योग बन रहा है.