रंगभरी एकादशी के दिन करें तुलसी के ये उपाय, मां लक्ष्मी बना देंगी अमीर

रंगभरी एकादशी इस बार 20 मार्च, बुधवार को आने वाली है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी का व्रत रखा जाता है. 

रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव माता पार्वती को पहली बार काशी लाए थे. 

रंगभरी एकादशी के दिन तुलसी की उपासना जरूर करनी चाहिए. कहते हैं कि तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. साथ ही तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. 

तो आइए जानते हैं कि रंगभरी एकादशी के दिन तुलसी के कौन से उपाय किए जा सकते हैं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 

रंगभरी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करते समय दीपक जरूर जलाना चाहिए. साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी करें. 

इसके अलावा रंगभरी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा के दौरान पौधे की 11 बार परिक्रमा करें. इस एक उपाय से परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से उपासना करें. पूजा के बाद भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें. इससे भगवान विष्णु आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे.

रंगभरी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी जरूर बांधनी चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और रिश्तों में मिठास आएगी.