रास्ते में कोई बच्चा या भिक्षुक पैसे मांगें तो क्या करें, प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

26 nov 2024

aajtak.in

मथुरा और वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों के जीवन की समस्याएं दूर करते हैं.

हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि रास्ते में बच्चे या भिक्षुक पैसे मांगें तो क्या करना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'जब भी कोई भिक्षुक राह चलते पैसे मांगे तो उसे पैसे हमेशा सोच समझकर ही देने चाहिए.'

'वो लोग उन पैसों से मदिरा, मांस खरीद सकते हैं या जुआ भी खेल सकते हैं. इसलिए, उन लोगों को पैसे देने से बचें.'

आगे प्रेमानंद जी कहते हैं कि बहुत से लोगों ने इस मांगने वाली आदत को व्यापार भी बना लिया है. इसलिए, दान-पुण्य हमेशा सोच-समझकर ही करना चाहिए.

'आप चाहें तो पैसों की जगह उस जरूरतमंद को भोजन करा सकते हैं या सामर्थ्य के हिसाब से वस्त्र दे सकते हैं. क्योंकि, अक्सर लोग मांगने वाले पैसों का दुरुपयोग ही करते हैं. '

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'भिक्षुक को जरूरत के हिसाब से जो दिया जाए उन्हें वो ले लेना चाहिए. लेकिन किसी भिक्षुक को पैसे नहीं मांगने चाहिए.'

'पैसा बहुत ही संभालकर रखना चाहिए. उसे कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति या बच्चा वास्तव में जरूरतमंद है और आपकी मदद से उसकी जरूरत पूरी हो सकती है, तो आप उसे पैसे दे सकते हैं. '