माघ शुक्ल की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है. इसे माघ सप्तमी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में सप्तमी तिथि सूर्य देव को समर्पित है.
इस साल रथ सप्तमी 28 जनवरी दिन शनिवार को मनाई जाएगी. आइए आपको इसकी पूजन विधि और शुभ मुहूर्त बताते हैं.
रथ सप्तमी के दिन पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने से जातकों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
रथ सप्तमी पर अरुणोदय के समय पवित्र स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 04.24 बजे से 05.51 तक पवित्र स्नान कर सकते हैं.
रथ सप्तमी के दिन सवेरे-सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें. इसके बाद सूर्य देव का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें.
सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए लोटे में जल लें और उसमें लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत और शक्कर मिलाएं और अर्घ्य दें.
रथ सप्तमी के दिन कुछ विशेष गलतियां करने से बचना चाहिए. इस दिन खुद को क्रूरता से दूर रखें और घर में शांति बनाए रखें.
शराब का सेवन बिल्कुल न करें. नमक का सेवन भी वर्जित है. लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन से भी परहेज करें.