रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ खास पत्थर आपके भाग्य को चमका सकते हैं. धन से आपकी तिजोरी भर सकते हैं.
रत्न शास्त्र के अनुसार, मैलाकाइट पत्थर भी धन के मामले में काफी ज्यादा प्रभावशाली माना गया है.
रत्न शास्त्र के मुताबिक, अगर कोई इंसान इस पत्थर को अपने पर्स में रखता है तो उसके धन में बढ़ोतरी होती है.
रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को ऊर्जा चुंबकीय भी कहा जाता है, जिस वजह से इसे पास रखने से पैसा बढ़ता है.
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो मैलाकाइट पत्थर को अपने पर्स में रख सकते हैं.
रत्न शास्त्र के अनुसार, इस खास पत्थर को पर्स में रखते ही आपकी सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
वहीं अगर कारोबार में धन कमाना चाहते हैं तो ग्रीन एवेंच्युरिन भी काफी खास रत्न साबित हो सकता है.
रत्न शास्त्र के मुताबिक, यह रत्न अगर किसी कारोबारी के पास होता है तो उसे व्यापार में पैसों की आवक बनी रहती है.
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है, वह जीवन में धन को लेकर कभी चिंतित नहीं रहता है.