हर कोई खुद को अमीर देखना चाहता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद व्यक्ति को सफलता हाथ नहीं लगती है.
प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में कुछ वजहें बताईं हैं जिस कारण मां लक्ष्मी घर की चौखट से लौट जाती हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जिस घर की स्त्री हमेशा गुस्से में रहती है या घर में छोटी-छोटी बातों पर बहसबाजी या लड़ाई झगड़े होते हैं. वहां मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है.
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि सूर्यास्त के बाद घर की साफ-सफाई करना अशुभ होता है. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोछा करने से परिवार में क्लेश की स्थिति बनी रहती है.
घर में बंद घड़ी रखने से भी पॉजिटिव एनर्जी नष्ट होने लगती है और इंसान की स्थिति भी बंद घड़ी की तरह हो जाती है और वह आगे नहीं बढ़ पाता है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि टूटी हुई कंघी से बाल ठीक करना अशुभ माना जाता है. टूटी कंघी के इस्तेमाल से घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि रात को जूठे बर्तन को किचन में रखना अशुभ होता है. किचन में रात के समय जूठे बर्तन छोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
घर में मकड़ी का जाला होना भी अशुभ माना गया है. इससे घर-परिवार के लोगों में आलस और विचारों में नकारात्मकता आती है.