घर में ये पौधा लाना बेहद शुभ, बस भूल से भी ना करें ऐसी गलती

कभी घर की उत्तर पूर्व दिशा में न लगाएं मनी प्लांट 


उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर के सदस्यों की आय पर पड़ता है असर


मनी प्लांट की बेल नीचे की ओर झुकी या फर्श से नहीं लगी होनी चाहिए


मनी प्लांट की बेल के जमीन छूने से आती है घर में कंगाली


कभी घर में लगा मनी प्लांट सूखना भी नहीं चाहिए 

घर के वाशरूम के पास कभी नहीं लगाएं मनी प्लांट 

मनी प्लांट के लेन देन से भी हमेशा करना चाहिए बचाव 


मनी प्लांट लेन देन से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है, आती है गरीबी