By: Meenakshi Tyagi 29th October 2021

धनतेरस पर रखें इन बातों का ख्याल, होगा धन लाभ 

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. 

इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर और देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि की पूजा विधि विधान से की जाती है.

धनतेरस पर सोना, चांदी और अधिकतर बर्तन की खरीदारी की जाती है. इस साल 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. 

आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि धनतेरस पर किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है. 

वास्तु के अनुसार, धनतेरस के दिन घर की उत्तर दिशा में कलश में जल और उसमें एक चांदी का सिक्का डाल दें. इससे धन की बचत होती है.

धनतेरस से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में जितने भी नल टपकते हों उन्हें सही करा लें. 

वास्तु के अनुसार नल के टपकने से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

धनतेरस के दिन कैंची, चाकू और धारदार चीजें तो भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.

नवीन झाडू एवं सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करना धनतेरस पर शुभ माना जाता है.

धनतेरस के दिन सायं काल दीपक प्रज्वलित करके घर, दुकान आदि को श्रृंगारित करना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. 

धनतेरस के दिन शाम के समय तेरह दीपक प्रज्वलित करके तिजोरी में कुबेर का पूजन करें. इससे धन में वृद्धि हो सकती है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...