दिवाली का शुभ पर्व आने वाला है और लोग अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं.
दिवाली की सफाई में घर से कुछ चीजों को निकालना बहुत जरूरी होता है. कुछ अशुभ चीजों के घर में रहने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है और हमेशा धन की कमी रहती है.
घर में रुकी हुई घड़ी का होना भी वास्तु में अशुभ बताया गया है. घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना जाता है.
घर में टूटा हुआ फर्नीचर जैसे मेज, कुर्सी या टेबल जैसी चीजों को भी बाहर कर देना बेहतर होगा. घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए.
घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन भी नहीं होने चाहिए. इस दिवाली अपने घर से टूटे या चटके हुए बर्तन बाहर निकाल दें. टूटे बर्तनों को घर में रखना अशुभ माना जाता है.
घर में भगवान की टूटी मूर्ति बिल्कुल ना रखें. ऐसी मूर्तियां घर में दुर्भाग्य बढ़ाने का काम करती हैं.
घर में टूटा हुआ कांच रखना अशुभ माना जाता है. अगर आपके घर में कहीं खिड़की, बल्ब या फेस मिरर का टूटा हुआ कांच है तो दिवाली की सफाई में उसे बाहर कर दें.
अगर आपके घर की कहीं बिजली के उपकरण जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट या पावर स्विच खराब हैं तो इन्हें बाहर कर दें या ठीक करा लें.
फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य के प्रतीक माने जाते हैं. दिवाली की सफाई में इसे घर के बाहर कर दें.