अपनी राशि से जानें धन रखने का सही तरीका
धन से सम्पन्न रहना हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है. ज्योतिष के अनुसार, इसके लिए जरूरी है कि धन सही स्थान पर रख जाए ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.
ऐसे में धन रखने की सही दिशा का होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार कि राशि के अनुसार किस स्थान पर धन रखा जाए ताकि धन में वृद्धि हो सके.
मेष राशि के जातकों के लिए पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे उत्तम होता है. धन वाले स्थान पर लोहे का एक छल्ला रखें. कोशिश करें कि शाम के समय ही धन का लेन-देन करें.
वृष राशि के जातकों के लिए घर की पूर्व दिशा में धन रखना शुभ है. धन रखने की जगह पर पीतल का सिक्का या सोने का सिक्का रखें. शाम के बाद धन के लेन-देन से बचें.
मिथुन राशि के जातक घर की उत्तर दिशा की तरफ धन रखें. धन रखने वाले स्थान पर तांबे की कोई वस्तु जरूर रखें. इस राशि के लोग मंगलवार के दिन धन का लेन-देन ना करें.
कर्क राशि के जातक धन को पूर्व-दक्षिण में रखें. धन रखने के स्थान पर चांदी या जस्ते की कोई वस्तु रखें. धन स्थान पर कोई भी काली वस्तु ना रखें, अन्यथा सभी धन बीमारियों में नष्ट हो जाएगा.
सिंह राशि के जातक घर की पूर्व दिशा में धन रखें. धन स्थान पर कांसे की कोई वस्तु रखें.
कन्या राशि के जातकों के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में धन रखें. इस स्थान पर चांदी या जस्ते की कोई वस्तु रखें. दोपहर के समय धन का लेन-देन करने से बचें.
तुला राशि के जातकों के लिए घर की दक्षिण दिशा में धन रखना शुभ होता है. इस स्थान पर लाल कपड़ा और तांबे की वस्तु जरूर रखें.
वृश्चिक राशि के जातक घर की उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर धन रखने का स्थान बनाएं. इस स्थान पर हरे कपड़े में सौंफ बांधकर रख दें और इसे हर महीने बदलें. ऐसा करने से धन लाभ होगा.
धनु राशि के जातकों के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखना शुभ होगा. धन के स्थान पर सफेद कपड़े में चांदी का एक सिक्का बांधकर रख दें.
मकर राशि के जातक धन रखने का स्थान उत्तर दिशा की ओर बनाएं. धन रखने के स्थान पर कुबेर भगवान की एक तस्वीर जरूर लगाएं.
कुंभ राशि के जातक धन रखने का स्थान पूर्व दिशा में बनाएं. धन रखने के स्थान पर पीले कपड़े में सोने या पीतल की कोई वस्तु रख दें. कभी भी प्रात: काल धन का लेन-देन ना करें.
मीन राशि के जातक धन रखने का स्थान घर की पश्चिम दिशा में बनाएं. इस स्थान पर लोहे की कोई वस्तु रखें. धन रखने के स्थान को व्यवस्थित रखें तो बेहतर होगा.