हिंदू धर्म में बहुत सारे भगवानों की उपासना की जाती है. जिनमें से एक हैं भगवान श्रीकृष्ण.
श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. श्रीकृष्ण का जन्म द्वापरयुग में हुआ था.
श्रीकृष्ण का जिक्र महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित श्रीमद्भगवद्गीता और महाभारत में भी किया गया है.
महाभारत में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जीवन से जुड़े उपदेश दिए थे वो बातें किसी का भी जीवन बदल सकती हैं.
आइए सद्गुरु द्वारा जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण से हमें कौन सी बातें सीखनी चाहिए.
श्रीकृष्ण हमें सिखाते हैं कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयां आ जाएं, उसको हमेशा खुशी से ही जीना चाहिए. साथ ही कठोर स्थितियों में कभी हार नहीं माननी चाहिए.
सुख हो या दुख, हर परिस्थिति में प्रसन्न रहना चाहिए, तभी जीवन सफल हो सकता है. हमें बुरे समय में दुखी नहीं होना चाहिए.
अध्यात्म जीवन को जीने से आंतरिक जीवन तो समृद्ध होता ही है लेकिन उसके साथ साथ, हमारे आपसी संबंध भी बेहतर बनते हैं.
क्रोध इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है. इसलिए, कभी क्रोध नहीं करना चाहिए. क्रोध से हमेशा व्यक्ति का नुकसान ही होता है.
मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए. बुरे कर्म से हमेशा कष्ट भोगना पड़ता है. साथ ही अच्छे कर्मों से जीवन में सफलता प्राप्त होती है.