9 Jan 2023 By: Megha Rustagi

सकट चौथ कल, भूलकर भी न करें ये गलतियां 

इस बार सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा. इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की पूजा की जाती है.

सकट चौथ के दिन महिलाएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती है. इस दिन चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.

सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिल कुटा चतुर्थी, माही चतुर्थी और वक्रतुण्डी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. 

आइए जानते हैं कि सकट चौथ के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. यह करना गणेश जी का अपमान माना जाता है. 

सकट चौथ के दिन किसी भी मूषक को नहीं सताना चाहिए. मूषक भगवान गणेश की सवारी मानी जाती है.

सकट का व्रत या पूजन करते समय महिलाएं भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहनें.

सकट पूजा के अर्घ्य के जल की छींटे पैरों पर नहीं पड़नी चाहिए. इससे भगवान गणेश का अपमान होता है.

सकट चौथ का दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.