29 जनवरी यानी सोमवार को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. यह भगवान गणेश का बेहद खास पर्व माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ के रूप में मनाया जाता है.
सकट चौथ को तिलकुट चौथ, संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्ड चतुर्थी और माही चौथ के नाम से जाना जाता है.
इस बार सकट चौथ बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 100 साल बाद इस दिन बेहद खास संयोग बनने जा रहा है.
दरअसल, इस दिन शोभन योग और धनु राशि में शुक्र, मंगल और बुध के मिलने से त्रिग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि सकट चौथ पर 100 साल बाद बनने वाले दुर्लभ संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
भगवान गणेश जी की कृपा से सकट चौथ पर तुला वालों की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं जिससे धन लाभ होगा.
भगवान सकट की कृपा से सभी कार्यों में शुभ फल प्राप्त होंगे. कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. यह प्रॉपर्टी में निवेश के लिए शुभ माना जा रहा है जिससे आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी.
सकट चौथ से कुंभ वालों पर धन दौलत की बरसात होगी. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी.
सकट चौथ से भगवान सकट मीन वालों की सभी धन से संबंधित समस्याएं समाप्त कर देंगे. बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा. सेहत भी अच्छी हो जाएगी.