सकट चौथ कल, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, बनने जा रहा है ये शुभ संयोग

सकट चौथ इस बार 29 जनवरी यानी कल है. इस दिन भगवान गणेश और माता सकट की उपासना की जाती है. 

हर महीने संकष्टी चतुर्थी पड़ती है लेकिन माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी बेहद खास मानी जाती है. 

ऐसी मान्यता है कि जो माताएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और पूरी श्रद्धा से भगवान गणेश की उपासना करती हैं, उन महिलाओं की सभी संतान संबंधी दिक्कतें समाप्त हो जाती हैं. 

सकट चौथ के दिन इस बार बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल, इस दिन त्रिग्रही योग और शोभन योग का निर्माण होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि सकट चौथ से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. 

सकट चौथ से तुला वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. इस दिन ये लोग बिजनेस में उच्च सफलता प्राप्त करेंगे. धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे. 

तुला

सकट चौथ से वृश्चिक वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. 

वृश्चिक

सकट चौथ से कुंभ वाले सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. ये समय निवेश के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. कोई बड़ी खुश खबरी प्राप्त हो सकती है. 

कुंभ

सकट चौथ पर भगवान गणेश की कृपा से मीन वालों को आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. स्थिति भी अच्छी होगी. रुके हुए सभी कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी. 

मीन