संकष्टी चतुर्थी पर आज रात जरूर करें ये एक काम, भगवान गणेश देंगे  धन दौलत

हिंदू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का त्योहार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

संकष्टी चतुर्थी को ही सकट चौथ, तिल कुटा चौथ और माही चौथ के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. 

ऐसा कहते हैं कि संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ खास काम करना बेहद शुभ माना जाता है, जिससे भगवान गणेश अपनी कृपा बरसाते हैं. 

सकट चौथ की रात भगवान गणेश की आरती और उनका पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं. 

इसके अलावा इस दिन श्रीगणेश की पूजा के दौरान लाल कपड़े में श्रीयंत्र और सुपारी रख दें. शाम के समय श्रीयंत्र और सुपारी को तिजोरी में रख दें. इस उपाय से सभी आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाता है. 

आज शाम गणेश जी की हरे रंग की मूर्ति उत्तर दिशा की तरफ स्थापना करें. 11 हरी पत्ती दूब गणेश जी को अर्पित करें और उसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों का उच्चारण जरूर करें. 

वहीं, इस दिन पूजा में तिल के लड्डू, गुड़ रोली, मौली, चावल, फूल, तांबे के लोटे में जल, धूप, प्रसाद के तौर पर केला और मोदक रखें और फिर भगवान गणेश की पूजा करें. ऐसा करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. 

सकट चौथ के दिन पर दाईं सूंड वाले गणपति की पूजा करें, ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.