सकट चौथ कल, बेशुमार धन-दौलत पाने के लिए जरूर करें ये एक काम

इस बार सकट चौथ का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा. यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन महिलाएं संतान की उन्नति के लिए व्रत रखती हैं.

सकट चौथ के दिन कुछ विशेष उपाय बड़े ही लाभकारी माए गए हैं. आइए आपको धन प्राप्ति और संतान की उन्नति के कुछ उपाय बताते हैं.

पीले रंग के भगवान गणेश की आराधना करें. गणपति को दूब की माला अर्पित करें और लड्डू का भोग लगाएं. फिर "वक्रतुण्डाय हुं" मंत्र का जाप करें.

1. धन लाभ का उपाय

फिर वहीं बैठकर भगवान गणेश से धन लाभ और सुख-संपन्नता की प्रार्थना करें. इसके बाद दूब की माला को अपने पास संभालकर रख लें.

सकट चौथ पर भगवान गणेश को संतान के हाथ से दूब और लड्डू अर्पित करवाएं. बच्चों से "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप करवाएं. फिर उन्हें प्रसाद का लड्डू दें

2. संतान की उन्नति का उपाय

गणेश जी के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं. गणेश जी को बेलपत्र चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाएं. फिर "वक्रतुण्डाय हुं" का 108 बार जाप करें.

3. संतान की रक्षा का उपाय

रात में चन्द्रमा को अर्घ्य दें. गणपति के सामने घी का दीपक जलाएं. गणेश को अपनी उम्र के समान तिल के लड्डू चढ़ाएं.

4. संतान प्राप्ति का उपाय

फिर वहीं बैठकर "ॐ नमो भगवते गजाननाय" मंत्र का जाप करें. यदि इस पूजा में परिवार के सभी सदस्य साथ हों तो उपाय के परिणाम अधिक उत्तम होते हैं.