सकट चौथ का चांद निकलने पर जरूर करें ये 1 काम, गणपति बप्पा बना देंगे धनवान

17 JAN 2025

aajtak.in

इस बार सकट चौथ 17 जनवरी यानी आज है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है. 

इस दिन माता सकट, चंद्रमा की उपासना की जाती है. साथ ही इस दिन भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. 

कहते हैं कि इस दिन गणेश जी और चंद्रमा से जुड़े कुछ खास उपाय करने चाहिए. जिससे सालभर की दरिद्रता दूर हो सकती है.

सकट चौथ पर आज चांद निकलने का समय रात 9 बजकर 09 मिनट है. ज्योतिषियों की मानें तो, जिस समय सकट चौथ का चांद निकले उस समय जरूर ये शुभ कार्य करने चाहिए.

सकट चौथ का चांद नजर आने पर सबसे पहले चंद्र देव को कच्चे दूध या जल से अर्घ्य दें और फिर भगवान गणेश-चंद्रमा के आगे एक दीया जलाएं. 

इस एक उपाय से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. साथ ही, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

अगला उपाय, चंद्रमा निकलने के बाद भगवान गणेश को दूर्वा, लड्डू और फूल अर्पित करें. फिर, उनका ध्यान करते समय 'ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें.

इसके अलावा, चंद्रमा के पूजन के बाद भगवान गणेश के चरणों में एक लाल मौली (धागा) चढ़ाएं और फिर, अगली सुबह उस लाल धागे को अपने हाथ में रक्षा सूत्र के रूप में बांध लें. ऐसा करने से सभी नकारात्मकता दूर रहेगी. 

और आखिरी में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद और व्रत का पारण करने के बाद घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद लें.