भाग्यवान लोगों के होते हैं ऐसे दांत, जीवन भर रहते हैं धनवान 

26 Nov 2024

By- Aajtak.in

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इंसान अपने दांतों के जरिए भी अपने बारे में काफी कुछ जान सकता है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी आदमी के आगे वाले दो दांतों के बीच गैप तो यह अच्छा माना जाता है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके दांतों के बीच गैप होता है उन लोगों को भाग्यशाली समझा जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों के पास धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं रहती है. हमेशा धनवान रहते हैं. 

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इस तरह के दांतों वाले लोग दूसरों के धन पर भी खूब ऐश करते हैं. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों का जीवन आराम के साथ व्यतीत होता है, कभी परेशानी नहीं आती है.

हालांकि, जिन लोगों के इस तरह के दांत होते हैं वह खर्चीले किस्म के भी खूब होते हैं. पैसा हाथ में आता खूब है लेकिन खर्च भी खूब करते हैं.

जिन लोगों के दांत बाहर की ओर होते हैं उन्हें बातूनी कहा गया है. ऐसे लोग अपनी बात भी दूसरों से आसानी से मनवा लेते हैं.

इस तरह के दांत वाले लोग थोड़ा मूडी भी होते हैं. किसी भी बात पर यह अचानक गुस्सा हो जाते हैं या दुखी हो जाते हैं.