इस पैर में खुजली होना अशुभ संकेत, हो जाएं सतर्क 

इस पैर में खुजली होना अशुभ संकेत, हो जाएं सतर्क 

अगर आपके किसी पैर में खुजली हो रही है तो यह किसी होनी-अनहोनी का संकेत हो सकती है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर दाएं पैर में अचानक खुजली हो रही है तो कोई शुभ समाचार मिल सकता है. 

सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के दाएं पैर में खुजली होना काफी शुभ माना जाता है. 

वहीं बाएं पैर में अचानक खुजली होने लगे तो अशुभ घटना का संकेत हो सकता है.

सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के बाएं पैर में खुजली होना शुभ नहीं माना जाता है. 

अगर आप बाएं पैर में अचानक खुजली हो रही है तो सावधान रहें, कोई भी काम सोच-समझकर करें.

वहीं सामुद्रिक शास्त्र में हाथ में होने वाली खुजली के बारे में भी बताया गया है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना गया है.

वहीं पुरुषों के दाएं हाथ पर अगर खुजली हो रही है तो उसे शुभ माना जाता है.