सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाखून के निशानों के जरिए इंसान के बारे में कई चीजों का पता किया जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो शुभ माना जाता है.
यह निशान बताता है कि भविष्य में उस इंसान को करियर या बिजनेस में खूब सफलता प्राप्त होगी.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी इंसान की तर्जनी उंगली पर सफेद रंग का धब्बा है तो यह भी शुभ होता है.
इस निशान का अर्थ है कि उस इंसान को कारोबार में मुनाफा होगा और हमेशा जीवन सुखी रहेगा.
किसी की अनामिका उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो समझ जाइए मां लक्ष्मी उस पर मेहरबान हैं.
अनामिका उंगली पर निशान होने का अर्थ है कि उस इंसान का जीवन धन-दौलत और विलासिता से भरपूर रहेगा.
मध्यमा उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही उस इंसान को सुखद यात्रा का मौका मिलेगा.
अंगूठे के नाखून पर सफेद निशान होना भी शुभ संकेत है. उस इंसान का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.