सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इंसान के नाखूनों पर बने निशानों के सहारे भी कई चीजों का पता लगाया जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो यह अच्छी खबर है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा के नाखून पर सफेद निशान शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि ऐसा आदमी भविष्य में करियर या नौकरी में मनचाही सफलता हासिल करता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आपकी तर्जनी उंगली के नाखून पर सफेद धब्बा भी शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि ऐसा इंसान कारोबार में हमेशा मुनाफा कमाता है और पैसों की कभी तंगी नहीं झेलता है.
वहीं अगर अनामिक उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी उससे प्रसन्न हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे आदमी के पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती है.
अंगूठे के नाखून पर सफेद निशान का मतलब है कि उस इंसान का पारिवारिक जीवन खुशहाल है.