इंसान के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर जो तिल होते हैं, उनका अलग अर्थ होता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी अंग पर तिल होने का अर्थ शुभ होता है तो किसी अंग पर ठीक नहीं माना जाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी इंसान के दाएं गाल पर तिल होता है तो यह काफी शुभ माना गया है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान के दाएं गाल पर तिल होता है, वह भाग्यशाली होता है.
सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि ऐसे लोगों को समय-समय पर धन लाभ होता रहता है.
हालांकि, सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो अगर किसी इंसान के बाएं गाल पर तिल है तो यह शुभ नहीं माना जाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी इंसान के बाएं गाल पर तिल होता है तो इसका अर्थ है वह आदमी खर्चीला होता है.
वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिसके माथे पर तिल होता है, ऐसा आदमी हमेशा धनवान रहता है.
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी की हथेली पर तिल होता है तो इसका अर्थ है कि वह जीवन में सफल जरूर होंगे.