हमेशा तंगहाल रहते हैं ऐसे पैर वाले लोग, कभी हाथ में नहीं टिकता है पैसा 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आपके पैरों की उंगलियां भी आपके बारे में काफी कुछ बता सकती हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार,  जिस व्यक्ति के पैरों की उंगलियों के बीच गैप नहीं होता है यानी उंगली सटी हुई होती हैं तो यह अच्छा नहीं माना गया है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार,  ऐसे आदमी की जेब में हमेशा कड़की बनी रहती है. पैसों की तंगहाली सिर पर बनी रहती है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कोशिश के बाद भी यह लोग आर्थिक परेशानियों से छुटकारा नहीं पाते हैं. संकट से घिरे रहते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग खर्चीले किस्म के भी ज्यादा होते हैं इसलिए पैसा आता भी है तो हाथ में टिक नहीं पाता है.

इसके साथ ही ऐसे लोगों को करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आसानी से सब चीजें इनके हाथ में नहीं आती हैं. 

हालांकि, अगर यह लोग नियमित रूप से कड़ी मेहनत करते हैं तो इन्हें भी सफलता जरूर हासिल हो जाती है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी के पैरों की उंगलियों के बीच जरूरत से ज्यादा गैप होता है तो वह भी हमेशा परेशान रहते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग व्यर्थ में खर्चीले भी होते हैं. हालांकि, इनमें नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती है.