बिना पति उमराह करने पहुंची सानिया मिर्जा, लोगों ने कही ऐसी बात

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा उमराह करने के लिए सऊदी अरब पहुंची हैं

Pic Credit: Insta

सानिया ने सोशल मीडिया पर मदीना की कई तस्वीरें शेयर की हैं

Pic Credit: Insta

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में सानिया मिर्जा बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं 

Pic Credit: Insta

सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर में शोएब मलिक को छोड़ उनका पूरा परिवार साथ दिख रहा है

Pic Credit: Insta

तस्वीर में सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ नजर आ रही हैं

Pic Credit: Insta

एक अन्य तस्वीर में सानिया मिर्जा अपनी गोद में एक बच्ची को लिए नजर आ रही हैं

Pic Credit: Insta

सानिया ने मदीना से फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अल्लाह, हमारी दुआ कुबूल करे"

Pic Credit: Insta

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि आपके पति शोएब कहां हैं

Pic Credit: Insta

वहीं, कई यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं, "अल्लाह आपको खुश रखे"

Pic Credit: Insta

सानिया ने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के बाद प्रोफेसनल टेनिस को अलविदा कहा है

Pic Credit: Insta