30 दिसंबर यानी आज साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी है. इसको अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है.
साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त का संयोग बन रहा है.
तो आइए जानते हैं कि साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं.
मेष वालों के लिए साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी बेहद शुभ मानी जा रही है. चारों तरफ से सफलता का संचार होगा. श्रीगणेश की कृपा से करियर कारोबार में लाभ होगा.
साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी से मिथुन वालों के लिए अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. श्रीगणेश की कृपा से सभी कार्य समय पर पूरे होंगे.
साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी से सिंह वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. श्रीगणेश की कृपा से धन की प्राप्ति भी होगी.
मकर राशि वालों के लिए साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी मकर वाले उपलब्धियां हासिल करेंगे. निजी जीवन में खुशियां आएंगी.