3 सितंबर यानी आज संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. इसे हेरंभ और महा सन्कद संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी तिथि मनाई जाती है.
हर माह में दो चतुर्थी आती है- संकष्टी और विनायक चतुर्थी.
माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
आइए जानते हैं कि भाद्रपद मास की संकष्टी चतुर्थी की रात को कौन से खास उपाय करने चाहिए.
सभी कार्यों में सफलता के लिए घर में गणेश स्थापना करें और रात में उनकी पूजा करें. इसके बाद उन्हें गेंदे के फूल, गुड और मोदक अर्पित करें.
धन संपत्ति और सुख समृद्धि के लिए रात में गणेश स्त्रोत का पाठ करें और उसके बाद ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें.
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इस दिन गणेश जी को गुड़ और घी का भोग लगाएं और उस भोग को गाय खिला दें.
जिन जातकों की जन्मकुंडली में चंद्र दोष हो उनको इस दिन चंद्रमा की पूजा आवश्य करनी चाहिए.