साल की पहली एकादशी आज, ये एक काम करने वालों से पूरे साल दूर रहेगी गरीबी

नया साल 2024 शुरू हो चुका है और साल की पहली एकादशी 7 जनवरी दिन रविवार यानी कल है.

Credit: Getty Images

सफला एकादशी हर साल पौष कृष्ण एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि साल की पहली एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करने से सालभर के संकटों से मुक्ति मिल सकती है.

कर्ज और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए सफला एकादशी की रात मंदिर में कुछ सिक्कें रखें और फिर इन पर रोली लगाकर रोज पूजा करें.

आर्थिक तंगी से राहत

साल की पहली एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को पांच कौड़ियां अर्पित करें और फिर इन्हें किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दे.

सफला एकादशी की शाम को घर के मुख्‍य द्वार पर घी के दीपक जलाएं. इसके बाद पूरे घर में शंखनाद करें. ये उपाय करने से आपके घर का वास्तु ठीक रहेगा.

वास्तु दोष

सफला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें.

दरिद्रता से राहत

Credit: Getty Images

सफला एकादशी के दिन हल्‍दी की 3 या 7 गांठ लें. इन्‍हें लाल कपड़े में लपेटकर तुलसी माता या फिर भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे.

शीघ्र विवाह

Credit: Getty Images