नया साल 2024 शुरू हो चुका है और साल की पहली एकादशी 7 जनवरी दिन रविवार यानी कल है.
सफला एकादशी हर साल पौष कृष्ण एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि साल की पहली एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करने से सालभर के संकटों से मुक्ति मिल सकती है.
कर्ज और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए सफला एकादशी की रात मंदिर में कुछ सिक्कें रखें और फिर इन पर रोली लगाकर रोज पूजा करें.
साल की पहली एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को पांच कौड़ियां अर्पित करें और फिर इन्हें किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दे.
सफला एकादशी की शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक जलाएं. इसके बाद पूरे घर में शंखनाद करें. ये उपाय करने से आपके घर का वास्तु ठीक रहेगा.
सफला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें.
सफला एकादशी के दिन हल्दी की 3 या 7 गांठ लें. इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर तुलसी माता या फिर भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे.