23 Dec 2024
AajTak.In
26 दिसंबर को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. यह साल की अंतिम एकादशी होगी. जिस पर कई शुभ योग बनने वाले हैं.
इस दिन धृति और सुकर्मा योग रहने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि सफला एकादशी की दिव्य रात कुछ उपाय बहुत ही फलदायी होते हैं.
1. अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो सफला एकादशी की रात को अष्टलक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल फूलों की माला चढ़ाएं.
Getty Images
संध्याकल में एक गुलाबी कपड़े पर श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. विधिवत पूजा के बाद इन्हें तिजोरी या गल्ले में छिपाकर रख दें.
यह सरल उपाय घर में धनधान्य का अंबार लगा सकता है. व्यापार में आ रही अड़चनें दूर कर सकता है और उन्नति के रास्ते खोल सकता है.
2. सफला एकादशी की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक जरूर करें. आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
Getty Images
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो उनके साथ भगवान विष्णु का पूजन करना भी जरूरी है. अन्यथा देवी की पूजा का फल नहीं मिलेगा.
3. सफला एकादशी की रात 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें. धनधान्य में वृद्धि होगी.