साल की पहली एकादशी रविवार, 7 जनवरी यानी कल पड़ रही है. यह सफला एकादशी है, जो हर साल पौष कृष्ण की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.
सफला एकादशी के उपाय बेहद चमत्कारी माने जाते हैं. इस एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी धन, संतान, संपन्नता का वरदान देते हैं.
सफला एकादशी पर विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त उपासना करें. "ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. घर में श्रीलक्ष्मी यंत्र की विधिवत स्थापना करें.
Credit: Getty Images
मां लक्ष्मी को सौंफ और श्रीहरि को मिश्री अर्पित करें. फिर इस सौंफ और मिश्री को मंदिर में संभालकर रख दें और रोज सुबह इसे ग्रहण करें.
सफला एकादशी से लगातार 11 दिन तक नारायण कवच का पाठ जरूर करें. नौकरी की परेशानी खत्म होगी और सफलता जरूर मिलेगी.
साथ ही, दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर विष्णु जी से नौकरी में सफलता की प्रार्थना करें. घर की दक्षिण दिशा में गाय के घी का दीपक जलाएं.
Credit: Getty Images
श्री हरि को चांदी के पात्र में पंचामृत अर्पित करें. 108 बार "ॐ नमो नारायणाय" मंत्र का जाप करें. पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
सफला एकादशी के दिन पीपल के नीचे घी का दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे संतान के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.