साल की पहली एकादशी पर घर ले आएं ये एक चीज, श्रीहरि बरसाएंगे धन

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बेहद खास माना जाता है. पूरे साल में कुल मिलाकर 24 एकादशियां आती हैं. 

साल की पहली एकादशी यानी सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी, रविवार को रखा जाएगा. सफला एकादशी का व्रत रखने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं. 

कहते हैं कि एकादशी के दिन श्रीहरि की कुछ प्रिय चीजें घर लाने से जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. 

तो आइए जानते हैं कि सफला एकादशी पर कौन सी घर लानी चाहिए. 

माना जाता है कि एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाना बेहद शुभ माना जाता है. कामधेनु गाय में घर में धन बरकत और सुख समृद्धि लाती है.

कामधेनु गाय की मूर्ति

एकादशी के दिन घर में सफेद हाथी लाना बेहद लाभदायक माना जाता है. कहते हैं सफेद हाथी शांति का प्रतीक होता है जिससे से सभी गृह क्लेश समाप्त होते हैं. 

सफेद हाथी

एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. 

तुलसी का पौधा

एकादशी पर तुलसी के पौधे की पूजा करें और उसके आगे दीपक जरूर जलाएं. 

सफला एकादशी पर मोती शंख घर ले आएं. कहते हैं इसे घर में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है. 

मोती शंख