साल की पहली एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा ये काम, धन दौलत की होगी बरसात

जल्द ही नए साल की पहली एकादशी यानी सफला एकादशी आने वाली है. सफला एकादशी 7 जनवरी, रविवार को है. 

कहते हैं कि सफला एकदाशी के दिन उपासना करने से जीवन के सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होने लगती है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. 

एकादशी के दिन माता तुलसी की उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. 

वहीं, तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती है. तो आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन तुलसी के जुड़ा कौन सा शुभ काम करना चाहिए. 

सफला एकादशी के दिन घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और उसमें लाल चुनरी बांधनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

वहीं, इस दिन तुलसी के पौधे में 1 रुपए का सिक्का गाढ़ना चाहिए. इस एक उपाय से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाता है. 

सफला एकादशी के दिन श्रीहरि को खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी दल जरूर डालें. 

सफला एकादशी के दिन माता तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें और श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें.