साल की पहली एकादशी पर आज रात करें ये एक काम, बढ़ जाएगी धन दौलत

7 जनवरी यानी आज साल की पहली एकादशी सफला एकादशी है. यह एकादशी बेहद खास मानी जाती है. 

एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करें ऐसा करने से जातक के जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

ज्योतिषियों की मानें तो साल की पहली एकादशी पर आज रात कुछ काम करना बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में. 

साल की पहली एकादशी की रात माता तुलसी की उपासना जरूर करें और पूजन से पहले श्रीहरि की नाम का चौमुखी दीपक जरूर जलाएं. 

साथ ही आज पीले रंग का प्रसाद तैयार करें और उससे तुलसी का अभिषेक करें. 

साल की पहली एकादशी पर आज रात तुलसी को लाल चुनरी, लाल पीला धागा जरूर बांधें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 

आज तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रख दें. इस एक उपाय से घर की आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी. 

इसके अलावा सफला एकादशी पर पीली कौड़ियों की उपासना करें और फिर उन्हें भी अपनी तिजोरी में रख दें.