साल की पहली एकादशी 7 जनवरी यानी आज है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो इस उपवास को रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है, साथ ही व्यक्ति को अपने कार्यों में सफलता मिलती है.
इस व्रत में श्री हरि की कृपा से व्यक्ति को भौतिक संपन्नता भी मिलती है. तो आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
सफला एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें. साथ ही इस दिन प्याज लहसून का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से श्रीहरि नाराज हो जाते हैं.
इस दिन किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल रहते हैं और ना किसी का अपमान करना चाहिए.
एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय भी नहीं सोना चाहिए.
एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है तो इस दिन घर में भी चावल ना बनाएं. साथ ही पूरा दिन भगवान विष्णु की अराधना में निकाल दें.